आदित्य ने की विधायक से मुलाकात, लिया आशीर्वाद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भाजपा समर्थक मंच में जिलाध्यक्ष मनोनीत होने के बाद पुरानी इटारसी के युवा नेता आदित्य मैना ने आज विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की और आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि आदित्य मैना, जिला अंत्योदय समिति के पूर्व अध्यक्ष दिलीप मैना के सुपुत्र हैं। अभी कुछ दिन पूर्व ही भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु श्रीवास्तव की अनुशंसा पर उनको नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
श्री मैना ने बताया कि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा से उन्होंने मुलाकात करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का भरोसा दिलाकर उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा जतायी। विधायक डॉ. शर्मा ने उनको सफलता की शुभकामना दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!