
दसवी में आदित्य ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की
इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (Board of Secondary Education Bhopal) द्वारा जारी दसवी बोर्ड के परिणाम में सन एकेडमी हाईस्कूल पुरानी इटारसी (Sun Academy High School Old Itarsi) के कक्षा दसवीं के छात्र आदित्य पटेल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
आदित्य ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का नाम रोशन किया। आदित्य को उसके परिजनों, शुभचिंतकों और शाला के मित्रों ने बधाई दी है।
CATEGORIES Itarsi News