अतिवृष्टि और बाढ़ से बचाव के लिए नदी किनारे गांवों में पहुंचा प्रशासन का दल

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। जिला प्रशासन (District Administration) अतिवृष्टि और बाढ़ को देखते हुए काफी अहतियात बरत रहा है। एसडीएम, तहसीलदारों के नेतृत्व में प्रशासन की टीम नदी किनारे, बाढ़ संभावित गांवों का दौरा करके ग्रामीणों को सुरक्षित रहने के लिए लगातार समझाईश दे रहे हैं, राहत कैंप, बचाव एवं आपदा राहत संबंध व्यवस्थाएं देख रहे हैं और ग्रामीणों से लगातार संपर्क में बने हैं।

एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) के नेतृत्व में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के निर्देश अनुसार तहसीलदार, पंचायत सचिव, हल्का पटवारी, ग्राम सरपंच, ग्राम कोटवार ने तवा नदी (Tawa River) के किनारे स्थित ग्राम पाहनबर्री (Village Pahanbarri) में उपस्थित ग्राम वासियों एवं ग्राम स्तरीय गोताखोरों एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से राहत बचाव एवं आपदा के संबंध में चर्चा की और वहां राहत कैंपों का निरीक्षण किया।

इसी तरह से जनपद स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी को सीईओ जनपद, तहसीलदार, पंचायत सचिव, हल्का पटवारी ग्राम सरपंच ग्राम कोटवार ने तवा एवं नर्मदा नदी (Narmada River) के तट पर स्थित ग्राम बांद्राभान (Village Bandrabhan) में प्रस्तावित राहत कैंप दिवस बसेरा में उपस्थित ग्राम वासियों एवं ग्राम स्तरीय गोताखोरों एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से राहत बचाव एवं आपदा के संबंध में चर्चा कर राहत बचाव हेतु उपलब्ध संसाधन नाव, वोट, इंजन, टॉर्च आदि की उपलब्धता देखी।

एसडीएम के नेतृत्व में जनपद स्तरीय अधिकारी/ कर्मचारी को सीईओ जनपद, तहसीलदार पंचायत सचिव हल्का पटवारी ग्राम सरपंच ग्राम कोटवार ने तवा नदी के किनारे स्थित ग्राम दिवला खेड़ी में उपस्थित ग्राम वासियों एवं ग्राम स्तरीय गोताखोरों एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों से राहत बचाव एवं आपदा के संबंध में चर्चा की गई एवं राहत बचाव हेतु उपलब्ध संसाधन की उपलब्धता देखी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!