इटारसी। ईरानी डेरा को वर्तमान स्थान से अन्यत्र विस्थापन की योजना के अंतर्गत आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया है। डेरे के निवासी उचित स्थान पर बसाहट की मांग के साथ फिलहाल कार्रवाई का विरोध कर रहा है। हालांकि भारी पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा है।
उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को महावीर जैन स्कूल के कार्यक्रम में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा था कि सब्जी मंडी के पास से ईरानी डेरा शिफ्ट किया जाएगा। पिछले कई वर्षों से ईरानी डेरा यहां से शिफ्ट करने की योजना बन रही है, लेकिन विरोध के कारण उस पर अमल नहीं हो पा रहा है।
पहले बनाओ, फिर तोड़ो
प्रशासनिक अमला पहुंचा तो ईरानी समाज की महिलाओं का कहना है कि पहले हमें दूसरी जगह बनाकर दो, तब यहां से तोड़ो। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई रामस्नेही चौहान, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, तहसीलदार राजीव कहार और राजस्व, पुलिस तथा नगर पालिका का अमला जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर ट्राली के साथ मौके पर हैं, महिलाओं के विरोध के कारण अभी अतिक्रमण तोडऩे की कार्रवाई प्रारंभ नहीं हुई है।
बता दें कि ईरानी डेरा में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और कुछ ईरानी युवकों के अपराधिक प्रवृत्ति के कारण क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं। यहां गांजा और अन्य मादक पदार्थ की बिक्री के कारण यह क्षेत्र अशांत रहता है। सब्जी मंडी के व्यापारी और ग्राहक भी अपराधी प्रवृत्ति के युवकों से परेशान हैं।