इटारसी। शहर में नगर पालिका कार्यालय के स्वच्छता विभाग के सफाई कर्मियों की टीम प्रतिदिन सुबह सफाई के बाद निकलने वाले कचरे को एकत्र कर आग लगा रहे हैं जिससे आसपास के क्षेत्र में वातावरण प्रदूषित हो जाता है। कई बार मामला उठाने पर कचरा जलाने की संबंधित अधिकारियों ने मनाही की है, लेकिन सफाई कर्मी अपने अधिकारियों की बात भी नहीं मान रहे हैं।
शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में पटवा लाइन, तुलसी चौक के आसपास प्रतिदिन सुबह सफाई कर्मियों की टीम बाजार क्षेत्र की साफ सफाई करने के बाद निकलने वाले कचरे का ढेर लगाते हैं, जिसके बाद उसे सफाई कर्मियों द्वारा आग के हवाले कर दिया जा रहा है, जिससे बाजार क्षेत्र में सुबह से कचरे के धुएं से वातावरण प्रदूषित हो जाता है। नगर पालिका प्रशासन को सफाई के बाद निकलने वाले कचरे को एकत्र कर किसी अन्यत्र स्थान पर फेंकने की व्यवस्था किया जाना चाहिए ताकि शहर का वातावरण स्वच्छ बना रहे।
इसी तरह से न्यास कॉलोनी से तेरहवी लाइन मार्ग पर पुलिस लाइन के गेट सामने भी मेन रोड पर ही कचरा डंप किया जा रहा है। आधे रोड पर कचरा हो जाने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है, साथ ही बदबू से आसपास के रहवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां कचरा डंप होने से बड़ी संख्या में मवेशी खाने की चीजों के लिए आ जाते हैं, जिससे मुख्य मार्ग पर रोज ही जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।
इनका कहना है…
सफाई कर्मचारियों को हिदायत दी है, कचरे में आग न लगायें। कुछ अन्य लोग भी कचरे में आग लगा देते हैं। पुलिस लाइन के सामने कचरा डंप की शिकायत आयी थी, जो सीएमओ को फारवर्ड की है। कल हम अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर देखेंगे और इसका निराकरण किया जाएगा।
राकेश जाधव, सभापति स्वच्छता विभाग