इटारसी। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय (Sewa Sadan Eye Hospital) बैरागढ़ एवं बाबा गोदड़ी वाला धाम (Baba Goddi Wala Dham) इटारसी (Itarsi) के सहयोग से आंख जांच केंद्र गली नंबर 1 सिंधी कॉलोनी इटारसी में आज विशेष आंखों की जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर लगाया गया।
शिविर में 47 मरीजों की आंखों की जांच की गई। 29 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु विशेष बस द्वारा नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ भिजवाए गए। जिसमें 15 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं। 4 मरीज स्वयं खर्चे से ऑपरेशन कराने हेतु इसी बस में रवाना किए गए जिसमें 3 पुरुष एवं एक महिला शामिल है।
समिति सचिव सन्मुख दास सनी चेलानी (Sanmukh Das Sunny Chellani) में जानकारी देते बताया टोटल 33 मरीजों को नेत्र चिकित्सालय सेवा सदन ऑपरेशन हेतु भिजवाया गया। इनका आज जांच वगैरह पूरी कर ली जाएगी कल सुबह ऑपरेशन होंगे। परसों विशेष बस द्वारा वापस इटारसी पहुंचाया जाएगा।