दो दिन हल्की बारिश के बाद 10 सितंबर से जमकर बरस सकते हैं बादल

Rohit Nage

Madhya Pradesh's weather will change again, chances of heavy rain in 17 to some districts

भोपाल/इटारसी। अगले दो दिन हल्की बारिश के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 सितंबर से जमकर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 10 सितंबर से हैवी रेन (Heavy Rain) की संभावना व्यक्त की है। 12 सितंबर को कुछ जिलों में बहुत भारी वर्षा की संभावना भी है।

मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 8 और 9 सितंबर को ज्यादातर जिलों में हल्की बारिश और रिमझिम बारिश की संभावना है। 10 सितंबर को दो दर्जन से अधिक जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है जबकि कुछ जिलों में 12 सितंबर को बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। 8 और 9 सितंबर को कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

बहुत भारी वर्षा की संभावना

12 सितंबर को विदिशा (Vidisha), रायसेन (Raisen), 9 और 10 सितंबर को अनूपपुर (Anuppur), डिंडोरी (Dindori), 10 सितंबर को शहडोल (Shahdol), उमरिया (Umaria), कटनी ( Katni), 9 सितंबर को मंडला (Mandla), बालाघाट (Balaghat), मैहर (Maihar), 10 को पन्ना (Panna), 11 सितंबर को सागर (Sagar), छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), निवाड़ी (Niwari) जिलों में बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!