नर्मदापुरम। पचमढ़ी (Pachmarhi) में जिला स्तरीय आम महोत्सव (Mango Festival) एवं सेमीनार का शुभारम्भ अध्यक्ष विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कमल धूत (Kamal Dhoot) ने 10 जून को किया। दो दिवसीय आम महोत्सव कार्यालय सहायक संचालक उद्यान (प्रमख उद्यान) परिसर में 10 जून एवं 11 जून को रखा है। पचमढ़ी में मेले का उद्देश्य कृषकों एवं पर्यटकों को आम की विभिन्न प्रजातियों से अवगत कराना एवं आम उत्पादन की विधियों की जानकारी देना है। मैंगो महोत्सव में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) भी शामिल हुए। उन्होंने आम की विभिन्न किस्मों का अवलोकन किया।
मेले में अनुसंधान केन्द्र पवारखेड़ा (Research Center Pawarkheda) से पधारे वैज्ञानिकों द्वारा आम की खेती के संबंध में विस्तृत तकनीकी प्रदान की जा रही है साथ ही कृषकों एवं पर्यटकों की शंकाओं का समाधान किया जा रहा है। आम की सघन बागवानी की जानकारी किस्म के माध्यम से प्रदर्शित की जा रही है। आम महोत्सव में संभाग की लगभग 63 प्रजाति प्रदर्शित की गई है। आम की विभिन्न किस्मों को देखने पर्यटकों एवं कृषकों की भीड़ रही। स्थानीय जनों द्वारा भी महोत्सव में रूचि ली जा रही है। मेले में शासकीय पोलो उद्यान, शासकीय पगारा उद्यान एवं शासकीय उद्यान मटकुली के फलों का विक्रय भी किया जा रहा है। उद्घाटन पश्चात श्री कमल धूत ने अपने उद्बोधन में आम की किस्मों के प्रदर्शन का पचमढ़ी में आयोजन के लिए सभी को बधाई दी एवं साथ स्थानीय आम (देशी) के संरक्षण हेतु सुझाव दिया जिसे विभाग द्वारा सही स्वीकार गया गया।
मेले के पहले नर्मदापुरम ( Narmadapuram) जिले के कृषक एवं बैतूल जिले के कृषकों ने भाग लिया साथ ही स्थानीय कृषक सम्मिलित हुए लगभग 300 कृषक एवं 600 पर्यटकों द्वारा मेला देखा एवं सराहा गया। मेले में विभागीय अधिकारी सहायक संचालक उद्यान (प्रमुख उद्यान) आरएस शर्मा, उप संचालक उद्यान नर्मदापुरम, रीता उइके, सहायक संचालक उद्यान (प्रशिक्षण) सोमनाथ राय सुभाष बाबू यादव, ग्राउवि अधिकारी राजू गुर्जर, प्रभारी शासकीय उद्यान मटकुली सदाशिव कनाठे एवं जिले का उद्यानिकी अमला उपस्थित रहा।