नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ जिला शाखा नर्मदापुरम के तत्वावधान में कल 14 अप्रैल, शुक्रवार को भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का 132 वॉ जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पुराना बस स्टैंड नर्मदापुरम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, ठाकुर विजयपाल सिंह विधायक सोहागपुर रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरण सिंह, विशेष अतिथि एसएस रावत सीईओ जिला पंचायत रहेंगे। अध्यक्षता महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम कैलाश माल करेंगे।
अजाक्स के जिलाध्यक्ष चंद्रशिवराम उईके, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष एनआर हरियाले एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिले के अजाक्स संगठन सदस्यों के साथ ही नागरिकों से आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।