इटारसी। खेल के प्रति जुनून और आखिरी गेंद तक टिके रहने के जज्बे ने आज अखंड भारत को चाणक्य कप का चैंपियन बना दिया। फाइनल मुकाबले में अखंड भारत ने विल्स क्लब को एक बेहद करीबी मैच में 2 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
ग्रैंड फाइनल का लेखा-जोखा
फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विल्स क्लब ने निर्धारित 8 ओवरों में 6 विकेट खोकर 61 रन बनाए। विशाल यादव 19 रन और जय यादव 14 रन ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में, अखंड भारत की शुरुआत लडख़ड़ाती रही और उन्होंने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। लेकिन निहाल की तूफानी और नाबाद 29 रनों 12 गेंद की पारी ने मैच का रुख बदल दिया। अखंड भारत ने 8 वें ओवर में 8 विकेट खोकर 62 रन बनाते हुए जीत हासिल की।
- प्लेयर ऑफ द मैच : निहाल अखंड भारत, 29 रन और गेंदबाजी में भी शानदार योगदान।
सेमीफाइनल की राह, एक नजर में
- फाइनल तक पहुंचने का सफर दोनों ही टीमों के लिए यादगार रहा।
- पहला सेमीफाइनल, अखंड भारत बनाम भारतीय क्लब
आज का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अखंड भारत और भारतीय क्लब के बीच खेला गया। अखंड भारत ने इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और 24 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
- स्टार परफॉर्मर : तरुण चौधरी 23 रन और 4 महत्वपूर्ण विकेट।
- दूसरा सेमीफाइनल : विल्स क्लब बनाम लक्ष्य क्लब
दूसरे सेमीफाइनल में विल्स क्लब का सामना लक्ष्य क्लब से हुआ। विल्स क्लब ने खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन किया और 6 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल का टिकट कटाया।
टूर्नामेंट का सारांश
चाणक्य कप के इस सीजन में युवाओं का जोश देखने लायक था। जहां सेमीफाइनल में तरुण चौधरी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से दिल जीता, वहीं फाइनल में निहाल के जुझारू तेवरों ने अखंड भारत को चैंपियन का ताज पहनाया।








