अभा ओबीसी महासभा ने की जातिगत जनगणना की मांग

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। अखिल भारतीय ओबीसी महासभा(Akhil Bhgartiya OBC MAhasabha) ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर के मार्फत भेजने एक ज्ञापन यहां तहसीलदार को सौंपा है। ओबीसी समाज की मांगों यह ज्ञापन रमेश चंद्र चौधरी जिला संयोजक(Ramesh Chandra Chaudhary District Convenor) एवं राम शंकर मेहतो, अनुराग पटेल, राजाराम मीणा, मदन प्रजापति, जितेंद्र केवट, विनय नायक, राकेश चौरे आदि ने दिया।
ये हैं महासभा की मांगें
. बीपी शर्मा कमेटी(BP Sharma Committee) की अनुशंसा को केन्द्र सरकार खारिज करेए असंवैधानिक क्रीमीलेयर समाप्त करे।
. 2021 की जनगणना में ओबीसी की जातिगत जनगणना करायी जाए।
. निजीकरण बंद किया जाएए निजी क्षेत्र में ओबीसीए एससीए एसटी को संख्या अनुसार आरक्षण दिया जाए।
. मंडल कमीशन और स्वामीनाथन कमेटी की अनुशंसा को तत्काल लागू किया जाए।
. न्यायपालिका में आरक्षण लागू किया जाये।
. लेटरल एंट्री से नियुक्ति बंद की जायेए ओबीसीए एससीए एसटी को प्रमोशन में आरक्षण लागू हो।
. ईवीएम पर पूर्णतरू प्रतिबंध लगाकर सभी चुनाव वैलेट पेपर से करायें।
शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय नियुक्तियों की मैरिट लिस्ट में ओबीसीए एससीए एसटी समाज के अभ्यर्थियों को स्थान नहीं दिया जा रहा है जो कि आरक्षण नियमों के विरुद्ध हैए इसे तत्काल बंद किया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!