इटारसी। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश (Vaishya Mahasammelan Madhya Pradesh) के संभागीय प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री राजीव खंडेलवाल (Rajeev Khandelwal) बैतूल (Betul), संभागीय अध्यक्ष अजित सेठी (Ajit Sethi) बाबई ( Babai) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिला इकाई की एक बैठक में भाग लिया। प्रारंभ में पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। श्री खंडेलवाल ने नर्मदापुरम में वैश्य महासम्मेलन को ग्राम पंचायतों तक ले जाने का संकल्प लेने और जिले की निष्क्रिय इकाइयों को सक्रिय करने या बदलने की बात की।
उन्होंने निकट भविष्य में इटारसी (Itarsi) में जिला इकाई की मंशानुसार वैश्य समाज के कुछ प्रमुख जातिगत घटकों के विवाह योग्य युवक युवतियों का एक अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन कराने के निर्णय को भी प्रदेश इकाई की तरफ से मंजूरी दी, इसके लिए हरीश अग्रवाल (Harish Agarwal) को प्रभारी बनाया गया। श्री खंडेलवाल ने बताया कि 13 करोड़ की लागत से भोपाल (Bhopal) वैश्य भवन का करीब आधा निर्माण कार्य हो भी चुका है। शेष कार्य भी जल्द पूरा करने के प्रयास हो रहे हैं, जिसमें जिले की भागीदारी भी है, पर उसे और बढ़ाना होगा।
उन्होंने प्रदेश स्तर के अन्य कार्यों की जानकारी भी दी। इस अवसर पर संस्थापक, चार्टर जिलाध्यक्ष, नर्मदापुरम (Narmadapuram) चंद्रकांत अग्रवाल (Chandrakant Agarwal), वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi), जिला उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल (Ravi Agarwal), जिला महामंत्री हरीश अग्रवाल, जिला मंत्री संजय अग्रवाल (Sanjay Agarwal) सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।