नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति (Narmada Aawan Sewa Samiti) द्वारा नव संवत्स (Nav Samvatsar), गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) की पूर्व संध्या, चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर विगत 17 वर्षो की भांति इस वर्ष भी साहित्यक आयोजन की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन (All India Kavi Sammelan) का आयोजन किया जा रहा है।
समिति के प्रमुख केप्टिन करैया (Captain Karaiya) ने बताया कि मां नर्मदा (Maa Narmada) के प्रसिद्ध सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर 1 अप्रैल को रात्रि 9 बजे रेवा की कल-कल धारा के साथ देश के दिग्गज मौलिक स्थापित कवि स्वर साधना करेंगे। आमंत्रित कवियों में कौशल सक्सेना रायसेन, सुदीप भोला नोयडा, दिनेश देशी घी शाजापुर, देवेन्द्र परिहार बिलासपुर, विख्यात मिश्रा लखनऊ, दिनेश याज्ञनिक देवनगर, हरीश पांडे पिपरिया, मोनिका हठिला भुज कच्छ, सोनल जैन सूरत अपनी प्रस्तुति देंगे।
समिति के हंस राय ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में कवि सम्मेलन होगा। उक्त आयोजन की नीव वरिष्ठ कवि स्व. संतोष इंकलाबी ने रखी थी। आज वह हमारे बीच नहीं हंै परन्तु उनकी स्मृति में समिति आज भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की परंपरा का निर्वहन निरंतर करते आ रहे हैं। समिति के सदस्यों ने नर्मदांचल के सभी साहित्यिक प्रेमियों से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया।