नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति (Narmada Aawan Sewa Samiti) द्वारा नव संवत्सर (Nav Samvatsar), गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) की पूर्व संध्या, चैत्र अमावस्या के पावन अवसर पर विगत 17 वर्ष की भांति इस वर्ष भी साहित्यक आयोजन की श्रंखला में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 1 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से सेठानी घाट (Sethani Ghat) पर किया जा रहा है।समिति के प्रमुख कैप्टिन करैया (Captain Karaiya) ने बताया कि नर्मदापुरम की संस्था अपने शैशवकाल से समाज को कुछ देते आई है। सामाजिक, रचनात्मक एवं साहित्यक कार्यक्रमों का आयोजन समिति द्वारा निरंतर जारी है। समिति के हंस राय (Hans Rai) ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न अंचलों से ख्याति प्राप्त कवियों को आमंत्रित किया जायेगा। केप्टिन करैया ने बताया कि उक्त आयोजन की नींव वरिष्ठ कवि स्व. संतोष इंकलाबी (Santosh Inkalabi) ने रखी थी। आज वह हमारे बीच नहीं हैं परन्तु उनकी स्मृति में समिति आज भी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की परम्परा का निर्वहन निरंतर करते आ रहे हैं।
नवसंवत्सर के मौके पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 1 अप्रैल को


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
