ऑल इंडिया नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता कल से, देश की नामी टीमें करेंगी शिरकत

Post by: Rohit Nage

All India Narmadapuram Gold Cup football competition from tomorrow, famous teams of the country will participate
Nagar Palika
np hbad
MANDI (1)
Aaditya
ARPIT JAIN (1)
IMG-20250124-WA0010
IMG-20250125-WA0558
Mayank (1)
PRASHANT AGRAWAL (1)
RAKESH JADHAV
PlayPause
previous arrow
next arrow

इटारसी। ऑल इंडिया नर्मदापुरम गोल्ड कप फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल में कल 27 जनवरी को होगा। फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी एवं जिला फुटबाल संघ नर्मदापुरम के तत्वावधान में होने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन 2 मैच खेले जाएंगे।

प्रथम मैच नेशनल फुटबॉल क्लब इटारसी और पैरामाउंट फुटबॉल क्लब नर्मदापुरम के बीच दोपहर 1.30 बजे से होगा। दूसरा मैच फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी और गुरुकुल फुटबॉल क्लब नर्मदापुरम के मध्य दोपहर 3.00 बज से खेला जाएगा। फाइटर फुटबाल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, उपाध्यक्ष रितेश शर्मा और कोच भागवत सिंह राजपूत ने खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता में आकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया है।

यह रहेंगे पुरस्कार

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए और 6 फीट की ट्राफी मौसम रघुवंशी द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार 31000 सिटी सेंटर इटारसी द्वारा एवं 4 फीट की ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा अन्य आकर्षक इनाम में बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंस, बेस्ट मिडफील्डर, बेस्ट स्कोरर, बेस्ट फॉरवर्ड। एवं प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से प्रदान किये जाएंगे।

ये टीमें आ रहीं हैं प्रतियोगिता में

एमईजी बैंगलुरु, तमिलनाडु पुलिस, यंग हीरोज फुटबाल क्लब वाराणसी उत्तर प्रदेश, एसटीएफसी जम्मू एवं कश्मीर, डायमंड रॉक बालाघाट, लायंस जबलपुर, भारती फुटबाल क्लब जबलपुर, लेक सिटी भोपाल, बीयू भोपाल, ए यूनियन नीमच, मान फाइटर रतलाम, यंग आदिवासी इंदौर, कासा बड़वानी, बिल्डअप स्पोट्र्स फुटबाल क्लब, एनएफसी इटारसी, फाइटर फुटबाल क्लब इटारसी, बिल्डअप क्लब रायसेन, गुरुकुल क्लब नर्मदापुरम, पैरामाउंट क्लब नर्मदापुरम और पंजाब पुलिस।

B.B.M college Sukhtawa
Bharagda School
BORI
EXCIZE ITARSI
GIRLS COLLEGE (2)
Kesla Panchayat
MAHILA BAL VIKAS ITARSI
MGM CLLEGE
PHE
Pipaldhana
TARONDA (1)
UTKRASHTH KESLA
VAN SAMITI ITARSI
Van Samiti Kesla
previous arrow
next arrow
error: Content is protected !!