शरीर के बाकी अंगों के साथ दांतों की जांच भी है आवश्यक

शरीर के बाकी अंगों के साथ दांतों की जांच भी है आवश्यक

  • स्प्रिंगडेल्स स्कूल में दंत परीक्षण शिविर हुआ आयोजित

नर्मदापुरम। आजकल बच्चों में जंक फूड (Junk Food) का अत्यधिक सेवन बढ़ गया है जिससे उनमें दंत संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसलिए उनके दांतों का ख्याल रखते हुए स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Springdales Senior Secondary School) में तीन दिवसीय नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस कैंप में रेडक्रॉस समिति (Red Cross Committee) की डॉ. दीया गिल्ला (Dr. Diya Gilla), डॉ लिपिक गुवलानी (Dr. Lipik Guvalani) व डॉ रोनिल जैन (Dr. Ronil Jain) ने बच्चों की जांच की।

मेल नर्सिंग ऑफिसर प्रतीक यादव (Male Nursing Officer Prateek Yadav) और आदर्श यादव (Adarsh ​​Yadav) ने उनका सहयोग किया। टीम ने स्कूल के बच्चों के दांतों की जांच की तथा दांतों की देखभाल करने व बच्चों को ब्रश करने के सही तरीके सहित दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की सावधानियों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि किस प्रकार दांतों की देखभाल करनी चाहिए तथा खराब दांत बहुत सी बीमारियों का कारण बनते हैं। बच्चों को प्रचुर रेशे वाले खाद्य पदार्थ खाने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है।

प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी (Principal Mrs. Mona Chatterjee) ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास मे उचित शारीरिक विकास अत्यंत जरूरी होता है। आज कल बच्चों में जंक फूड ज्यादा खाने के कारण केविटी का खतरा बना रहता है इसे देखते हुए आज के युग में इस प्रकार के शिविर का आयोजन आवश्यक हो जाता है। जिस प्रकार हम अपने शरीर के बाकी अंगों की जांच करवाते हैं। उसी प्रकार हमारे दांतों को भी नियमित अंतराल पर दंत चिकित्सक द्वारा दिखाना चाहिए और समय-समय पर अपने दांतों की जांच करवानी चाहिए।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!