मुख्यमंत्री शिवराज ने की बच्चों के लिए यह घोषणा…
भोपाल। मध्यप्रदेश से भी अंडमान-निकोबार ( andaman nicobar island ) के लिए यात्रा कराई जाएगी। यह यात्रा तीर्थ दर्शन योजना की तरह ही होगी। इस यात्रा में स्टूडेंट्स को वहां की सेल्यूलर जेल ( cellular jail ) दिखाई जाएगी और वहां सजा भुगतने वाले वीरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( cm shivraj singh chauhan ) ने यह निर्देश दिए हैं। चौहान राजधानी के शौर्य स्मारक पर आयोजित ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम ( amrut mahotsav ) को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है।
मैंने सेल्युलर जेल की वह कोठरी देखी है जहाँ हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारी रखे गए थे।
मैं आज तय करता हूँ कि साल में एक बार कुछ चिन्हित बच्चों की अंडमान निकोबार के शहीदों के तीर्थस्थल की यात्रा भी करवाई जाएगी। #AmritMahotsav pic.twitter.com/kTxXv5gPXE
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2021
मुख्यमंत्री ने बताया कि मैंने सेल्युलर जेल की वह कोठरी देखी है जहाँ हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर जैसे क्रांतिकारी रखे गए थे। मैं आज तय करता हूँ कि साल में एक बार कुछ चिन्हित बच्चों की अंडमान निकोबार के शहीदों के तीर्थस्थल की यात्रा भी करवाई जाएगी। चौहान ने कहा कि क्रांतिवीरों ने अपनी खून की बूंदों से आज़ादी को सींचा था, तब हमारा देश आज़ाद हुआ था। आज सबसे पहले भारत माँ के चरणों में प्रणाम करें और यह संकल्प लें कि माँ, जब तक हम जीवित हैं तब तक देश को न झुकने देंगे और न ही बँटने देंगे।
क्रांतिवीरों ने अपनी खून की बूंदों से आज़ादी को सींचा था, तब हमारा देश आज़ाद हुआ था।
आज सबसे पहले भारत माँ के चरणों में प्रणाम करें और यह संकल्प लें कि माँ, जब तक हम जीवित हैं तब तक देश को न झुकने देंगे और न ही बँटने देंगे। #AmritMahotsav pic.twitter.com/gL0RtIH6EV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2021
चौहान ने कहा कि कुछ लोग आजादी के बारे में कहते हैं कि कुछ चुनिंदा लोगों ने ही देश को आजादी दिलाई। लेकिन, वे कई क्रांतिकारियों को भूल गए। हम ऐसे ही महापुरुषों को आज नमन कर रहे हैं। चौहान ने कहा कि देश की सुरक्षा करने में 30 हजार से अधिक सैनिक शहीद हुए हैं। हम यहां चैन से बैठते हैं, क्योंकि वे दिन-रात हिन्दुस्तान की सीमाओं पर जागते हैं। खून जम जाता है, बरफ में भी तैनात रहते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्रांतिकारियों, महापुरुषों ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, मध्यप्रदेश के जितने भी क्रांतिकारियों के जन्म स्थान है, उनके स्थान को हम विकसित कर रहे हैं।
आज देशभर में आज़ादी के #AmritMahotsav का शुभारंभ किया जा रहा है। मैंने भोपाल के शौर्य स्मारक में शौर्य स्तंभ पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर राज्य में इस महोत्सव का शुभारंभ किया। भारत माँ के चरणों से परतंत्रता की बेड़ियाँ तोड़ने के आंदोलन में शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को नमन। pic.twitter.com/nruIKbDWAX
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2021
यह है महोत्सव का उद्देश्य अगले वर्ष देश की आजादी के 75 साल पूरे हो जाएंगे। 75 हफ्ते पहले शुक्रवार से अमृत महोत्सव शुरू हो गया। कार्यक्रम में 15 अगस्त 2022 तक देश के 75 स्थानों पर कई प्रकार के आयोजन होंगे। इसमें 1857-1947 के बीच हुए संग्राम की जानकारी देने, स्वतंत्रता के 75 वर्ष में भारत के विकास व आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक की तस्वीर पेश की जाएगी।