इटारसी। ग्राम होरिया पीपर में गुरुवार शाम को एक खेत के टप्पर में बने टीन के नीचे बैठे एक विशाल अजगर को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। करीब 8 फीट लंबे इस अजगर को बाद में सुरक्षित बागदेव के जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को खेत मालिक जितेंद्र साहू ने अपने खेत पर बने टप्पर की टीन के बीच इस विशाल अजगर को देखा। जितेंद्र साहू ने तुरंत सर्प रक्षक अभिजीत चौरे और अभिषेक चौरे को सूचना दी। अभिषेक चौरे, अभिजीत चौरे और वरुण चौरे की टीम मौके पर पहुंची।
30 से 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। अजगर को पकड़ने के बाद, उसे बागदेव के जंगल में पुनर्वास के लिए छोड़ दिया गया।








