इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा भोपाल (Bhopal) में आयोजित आलमी तब्लीगी इज्तिमा (Alami Tablighi Ijtima) के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए 11272/11271 भोपाल-इटारसी (Itarsi)-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस (Vindhyachal Express) में सामान्य श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाया जा रहा है।
यह अतिरिक्त कोच 11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस में 11 एवं 12 दिसंबर 2023 को भोपाल स्टेशन से तथा वापसी में 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस में इटारसी स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा।