मातृ शक्ति टोली द्वारा 70 हजार की राशि एकत्रित की

Post by: Poonam Soni

इटारसी। राष्ट्र आराध्य “श्री राम”  (Shri Ram mandir) के मंदिर निर्माण में भी मातृशक्ति अपना अहम योगदान दे रही है। द्वारका बस्ती अंतर्गत घर-घर सम्पर्क एवं आग्रह कर एकत्रित की गई 70,000/- रु की राशि मातृ शक्ति टोली (Matra Shakti Toli) द्वारा कार्यालय गई।
उल्लेखनीय बात यह है कि यह संग्रहण पूर्व में एक बार बस्ती संग्रहकर्ताओं द्वारा संग्रहण के बाद किया गया जहां पूर्व में प्रतिष्ठानों तथा मुखियाओं से ही सम्पर्क कर समर्पण राशि प्राप्त की गई थी, वही मातृशक्ति टोली ने प्रत्येक घर के चौके-चूल्हे तक सम्पर्क कर प्रत्येक घर की माता-बहनों से राम मंदिर निर्माण हेतु समर्पण राशि प्राप्त की। द्वारका बस्ती अंतर्गत एक से तेरह लाइन में निवासरत 300-350 परिवारों के लगभग 2000 रामभक्तों से आग्रह कर विगत पखवाड़े भर में एकत्रित करी गयी 70000/- रु की राशि आज मातृ शक्ति टोली द्वारा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण निधि संग्रहण जिला कार्यालय में जमा कराई गई। संग्रहकर्त्ता टोली की सदस्य हेमा सन्देश पुरोहित, इंदु प्रदीप चौरसिया, अनिता दीपक अग्रवाल, नितिका पारस जैन,  कंचन विनीत चौकसे, मोना श्यामसुंदर सोनी, नम्रता हितेष साहू, पूनम सूरज सोलंकी, ज्योति धर्मेन्द्र प्रसाद,  उमा नन्दकिशोर सोनी, डॉली शेखर अग्रवाल,  सपना मनोज सारन, राशि लोकेश साहू, उषा शर्मा, सुधा शर्मा, विभा अग्रवाल, पुनिता अग्रवाल द्वारा यह संग्रहण रामकाज में सहयोग के रूप में कर पवन अग्रवाल, दुबे, गोपाल सोनी, उमेश पटेल,  दीक्षित, प्रकाश मिश्रा, श्यामसुंदर सोनी एवं यज्ञदत्त गौर (लालू) की उपस्थिति में जिला कार्यालय में जमा कराई गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!