इटारसी। जमानी रोड (Jamani Road) पर स्थित ग्राम बाबईखुर्द (Village Babaikhurd) में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी है। मृतक की पहचान रत्तुलाल पिता विष्णु प्रसाद नागले 70 वर्ष, निवासी छीपापुरा बाबईखुर्द के रूप में हुई है।
पथरौटा थानेदार (Pathrauta Thanedar) प्रवीण कुमार चौहान के अनुसार समीपवर्ती ग्राम बाबई खुर्द में बुजुर्ग की अज्ञात ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बुजुर्ग के सिर में गंभीर होने से मृत्यु हुई है। घटना बीती रात की बतायी जा रही है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही इटारसी अनुभाग (Itarsi Section) के एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं पथरौटा थानेदार प्रवीण चौहान मौके पर पहुंचे।
ग्राम छीपापूरा निवासी बुजुर्ग रत्तुलाल नागले बाबई खुर्द में अपने खेत के झोपड़े में सो रहा था, उसी दरम्यान किसी अज्ञात ने सिर पर हमला कर उसकी हत्या (Murder) कर दी। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना किया एवं मृतक का पंचनामा बनाकर शव को शासकीय अस्पताल (Government Hospital) भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम (Post mortem) चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खेत में बनी झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की सिर पर हमला कर हत्या


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com