होशंगाबाद। हितग्रहियों को राशन पात्रता पर्ची वितरण (Ration eligibility slip distribution) के कार्य में लापरवाही बरतने पर पंचायत सचिव निलंबित किया है। कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (District Panchayat CEO Manoj Sariyam) ने पंचायत सचिव ग्राम पंचायत महेंद्रवाडी, जनपद बाबई विजय मेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। निलंबन अवधि के दौरान विजय मेहरा का मुख्यालय जिला पंचायत होशंगाबाद निर्धारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अधिकारियों के जनपद बाबई के विस्थापित ग्रामों के भ्रमण के दौरान ग्राम परसापानी के ग्रामीणों द्वारा पात्रता पर्ची प्राप्त नहीं होने से राशन से वंचित होने की समस्या बताई गई थी। इस दौरान पंचायत सचिव मेहरा से संपर्क किए जाने पर उनके द्वारा न ही कॉल रिसीव किया गया न ही वे ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित पाए गए। जिस पर पंचायत सचिव मेहरा पर पदीय दायित्व के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 2011 के तहत निलंबन की कार्रवाई की गई है।
लापरवाही पर पंचायत सचिव निलंबित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
