इटारसी। पुरानी इटारसी के एक युवा की नगर के निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद हुई मौत पर आज करणी सेना ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, एसडीएम इटारसी के नाम एक ज्ञापन आज पुलिस को सौंपा है।
ज्ञापन में दयाल अस्पताल में उपचार और युवक की मौत का जिक्र करते हुए करणी सेना और परिजनों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि युवक नीरज राजपूत आत्मज धनपाल सिंह राजपूत की दुघर्टना कारण 4 जुलाई को 2025 को पैर की हड्डी टूट गई थी। रात करीब 10:35 बजे पता चला तो 15 मिनट में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां ड्यूटी डॉक्टर ने मरीज को अटैंड किया और कहा कि इनकी मात्र पैर की हड्डी टूटी है, इसका ऑपरेशन सोमवार को करेंगे क्योंकि सोमवार के दिन आयुष्मान कार्ड चालू हो जायेगा, एक व्यक्ति रुक जाओ बाकी सब घर चले जाओ डरने की कोई बात नहीं।
शनिवार सुबह 9 बजे फोन आया की आपके बेटे का ऑपरेशन अभी करना पड़ेगा। आप 5 बोटल ब्लड की व्यवस्था करो, हमसे रुपए जमा कराकर ऑपरेशन करके कहा कि 5 दिन बाद देखते हैं, यदि कुछ हुआ तो इसका पैर हटाना पड़ेगा। वैसे अभी कोई डरने की बात नहीं है। परिजनों ने कहा कि हमें वहां कुछ संतोषजनक नहीं लगा तो परिजनों ने मिलकर निर्णय लिया कि इसे आपोलो अस्पताल भोपाल लेकर चलते हैं। अपोलो अस्पताल में उनको बताया कि मरीज की मृत्यु करीब 24 घंटे पहले हो गई है। ज्ञापन में परिजनों और करणी सेना ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच संतोषजनक नहीं होने पर समस्त राजपूत समाज विरोध करेगा और अस्पताल का घेराव भी किया जाएगा।