इटारसी। शहर के व्यापारी आज दोपहर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण (Encroachment)और कोरोना (Corona)के लिए सावधानी का पाठ पढ़ाने की जा रही कार्रवाई के विरोध में जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) पर एकत्र होकर कलेक्टर (Collector)के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। व्यापारियों का मानना है कि प्रशासन व्यापारियों के साथ ज्यादती कर रहा है। शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के पास धर्माधिकारी बंधुओं पर की गई कार्रवाई को गलत ठहराते हुए व्यापारियों ने शाम को उसी स्थान पर मीटिंग करके प्रशासनिक कार्रवाई का एकराय होकर विरोध किया और प्रशासन को पिछले दिनों दिये बाजार बंद करने के आश्वासन को रद्द कर दिया।
इस बैठक में हुए निर्णय के अनुसार व्यापारी रात 9 बजे नहीं बल्कि 10 बजे तक अपनी दुकानें बंद करेंगे। एक निर्णय के अुसार होटल एवं रेस्टॉरेंट रात 11 बजे तक खोले जा सकेंगे। आज दोपहर 12 बजे व्यापारी जयस्तंभ चौक पर एकत्र होंगे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। संयुक्त व्यापार महासंघ के सचिव सन्नी चेलानी के अनुसार त्योहार को देखते हुए दो निर्णय लिये हैं जिस पर सभी व्यापारी एकमत हैं। मंगलवार को व्यापारी पुन: बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
बैठक में संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक हरिनारायण अग्रवाल (Deepak Harinarayan Aggarwal), पंकज राठौर (Pankaj Rathore), रवि अठोत्रा (Ravi Athotra), राजेंद्र अग्रवाल बबलू (Rajendra Agarwal), युवा शाखा अध्यक्ष लकी गुरियानी (Lucky Guriani), अर्जुन गांधी (Arjun Gandhi), कन्हैया गुरियानी (Kanhaiya Guriani), सन्मुख सनी चेलानी (Sanmukh Sunny Chelani), यज्ञदत्त गौर (Yagadatta Gaur), धर्मेश जैन (Dharmesh Jain), आकाश आहूजा (Akash Ahuja), मोहन लालवानी (Mohan Lalwani), मुकेश खुरानी (Mukesh Khurani), विजय रायचंदानी (Vijay Raichandani)आदि बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति में निर्णय लिए।