इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) परिसर में तीन तौलकांटों के बावजूद केवल एक कांटे पर ही तुलाई का काम किया जा रहा था। एक तौलकांटा तकनीकि और प्रशासनिक कारणों से बंद था। दस टन का ट्राली कांटा राजसात था, जिसे छोटे से प्रयास से प्रारंभ किया जा सकता था। सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Secretary Umesh Basedia Sharma) ने एसडीएम और भारसाधक अधिकारी एमएस रघुवंशी (SDM and in-charge officer MS Raghuvanshi) के निर्देश पर इसे चालू कराने की प्रक्रिया प्रारंभ करायी।
आज मंंगलवार को नापतौल विभाग होशंगाबाद से आए नापतौल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह (Measurement Inspector Ashok Kumar Singh) ने अपने आला अधिकारी सलिल लुईस के निर्देश पर मंडी के तौलकांटे की जांच की और मंडी प्रशासन के अनुरोध पर इसका सत्यापन किया। इसके साथ ही मंडी में 50 टन का मैकेनिकल कांटे को इलेक्ट्रानिक में बदलकर उपयोग में लाया जाएगा जिससे कृषकों और व्यापारियों को फायदा होगा। मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने बताया कि जल्द ही तौलकांटे प्रारंभ किये जाएंगे।