सीएमओ को हटाने पूर्व नपाध्यक्ष व पार्षदों ने सौंपा मंत्री को पत्र

सीएमओ को हटाने पूर्व नपाध्यक्ष व पार्षदों ने सौंपा मंत्री को पत्र

होशंगाबाद। मुख्य नगर पालिका अधिकारी की कार्यशैली से नाराज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व पार्षदों ने प्रभारीमंत्री कमल पटेल को ज्ञापन देकर सीएमओ को हटाने की मांग की है। सीएमओ को हटाने पूर्व नपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षदों ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल, जिलाध्यक्ष भाजपा माधवदास अग्रवाल, मंडल अध्यक्षद्वय विकास नारोलिया, सागर शिवहरे को मांगपत्र सौंपा है। ये सभी सीएमओ की कार्यशैली से नाराज हैं। आज जिला कार्यालय भाजपा कार्यालय में पूर्व पार्षदों के अभ्यास वर्ग के पश्चात नगर पालिका के पूर्व जन प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष भाजपा माधवदास अग्रवाल के साथ बैठक कर अपनी बात रखी। इसके बाद होशंगाबाद पहुंचे मप्र सरकार के कृषि मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री कमल पटेल को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्र सौंपकर होशंगाबाद नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा (Municipality CMO Madhuri Sharma) को हटाने की मांग की। पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि सीएमओ की कार्यशैली ठीक नहीं है एवं वह वर्तमान में पार्षद रहे जनप्रतिनिधियों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं रखती हैं। जिससे नगर के विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं। स्ट्रीट लाइट सुधरवाने, सफाई जैसे छोटे काम भी सीएमओ नहीं सुनती हैं।
नागरिक नगर पालिका से संबंधित कार्य हम जनप्रतिनिधियों से ही बोलते हैं परंतु सीएमओ के रवैये से छोटे-छोटे कार्य कराने में दिक्कत हो रही है। पूर्व में वार्डों में स्वीकृत हुए कार्य भी प्रारंभ नहीं हो रहे हैं और विकास कार्य रुके हुए हैं। प्रभारी मंत्री कमल पटेल को पार्षदों के साथ सीएमओ को तत्काल हटाने का मांग पत्र दिया है। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अशोक कुशराम, अजय रतनानी, जीतू तिवारी, शिल्पा तेजकुमार गौर, मुन्ना ग्वाला, दीपू पालीवाल, कृष्णा तपेश गौर, ज्योति रैकवार, राधाबाई चौधरी, जमना बाबरिया, श्रीप्रकाश शर्मा, मुकेश पटेल, पंकज पांडे उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!