इटारसी। प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय केसला भरगदा नर्मदापुरम ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, केसला में कक्षा 7 वीं, 8वीं और 9वीं में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश परीक्षा के माध्यम से रिक्तियों को भरा जाना है।
विद्यार्थी द्वारा आवेदन करने के लिए आवेदन प्रपत्र विद्यालय की वेबसाइट www.emrskesla.com से डाउनलोड किए जा सकते हैं या विद्यालय से कार्यालय समय में प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, केसला (भरगदा) में जमा करने की अंतिम तिथि 6 मई 2025, दिन मंगलवार शाम 5 बजे के लिए निर्धारित की गई है।
प्राचार्य एकलव्य आइदर्श आवासीय विद्यालय केसला भरगदा नर्मदापुरम ने बताया कि प्रवेश परीक्षा EMRSLT-2025, 10 मई 2025, दिन शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एकलव्य विद्यालय केसला (भरगदा) में आयोजित की जाएगी। कक्षा 8 वीं में अनुसूचित जनजाति के लिए बालिका 2, बालक 1 एवं कक्षा 9 वीं में अनुसूचित जनजाति के लिए बालिका 1 रिक्तयां हैं। अधिक जानकारी के लिए 8770392826, 9570644397, 9621175926 नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं।