इटारसी में निजी एफएम की स्वीकृति विधायक के प्रयासों का परिणाम

Post by: Rohit Nage

MLA wrote a letter to the Railway Minister, made this demand for railway licenses

इटारसी। केन्द्रीय केबिनेट (Central Cabinet) ने मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बीस शहरों में निजी एफएम रेडियो (Private FM Radio) सेवा को जो स्वीकृति दी है, उसमें इटारसी (Itarsi) और नर्मदापुरम (Narmadapuram) के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran) ने केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री को पत्र लिखा था।

दरअसल, विधायक डॉ. शर्मा ने तीन वर्ष पूर्व से इसके लिए प्रयास प्रारंभ कर दिये थे। दूसरे वर्ष जब सूचना प्रसारण मंत्री बदले तो उनको भी विधायक डॉ. शर्मा ने पत्र लिखा था। पहली बार इटारसी में एफएम सेवाएं प्रारंभ करने के लिए विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने तत्कालीन सूचना, प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को 30 जून 2021 को पत्र लिखा था। इसके बाद विधायक श्री शर्मा ने 15 अप्रैल 2022 एवं 2 नवंबर 2022 को पुन: तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) को पत्र लिखकर इटारसी एवं नर्मदा पुरम में एफएम सेवाएं प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा था।

एक दिन पूर्व ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की कैबिनेट ने प्रदेश के इटारसी सहित विभिन्न क्षेत्रों में एफएम सेवाएं शुरू करने की मंजूरी प्रदान की है। केबिनेट ने मध्यप्रदेश के सागर में चार और बाकी सभी शहरों में 3-3 प्राइवेट एफएम रेडियो चैनल शुरू करने की स्वीकृति दी है। इससे नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, स्थानीय बोली और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!