बुधवार, जुलाई 3, 2024

LATEST NEWS

Train Info

तीरंदाजी चैंपियनशिप की ट्रायल में दिखाए तीरंदाजों ने अपने हुनर

इटारसी। सिंगरौली (Singrauli) में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (Sub Junior State Level Archery Competition) में भाग लेने वाली नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की आर्चरी टीम (Archery Team) की चयन प्रक्रिया वीर सावरकर ग्राउंड (Veer Savarkar Ground) में प्रारंभ हुई। बारिश की बूंद, तेज ठंड एवं ओस की धुंध को चीरते हुए चले आर्चरी खिलाडिय़ों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही। खिलाडिय़ों ने हिम्मत से चयन ट्रायल में भाग लिया।

अत्यधिक बारिश होने के कारण नोडल खेल विद्यालय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी के प्रांगण में खिलाडिय़ों की चइन ट्रायल कराई गई। जिला तीरंदाजी संघ नर्मदापुरम अध्यक्ष अरुण शर्मा (Arun Sharma) ने बताया कि ट्रायल्स में खिलाडिय़ों की 20 मीटर डिस्टेंस एवं 30 मी डिस्टेंस की ट्रायल ली गई जिसमें 12 राउंड चलाने के अवसर दिए गए। प्रत्येक राउंड में 2 मिनट के समय के अंदर तीन बाण चलाने का समय खिलाडिय़ों को दिया गया।

इसी आधार पर खिलाडिय़ों का 20 मीटर और 30 मीटर का ओवरऑल अंकों का निर्धारण कर वरीयता के आधार पर खिलाडिय़ों को सिंगरौली में आयोजित सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जा रहा है। चयन ट्रायल अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya), सृष्टि मालवी (Srishti Malvi), रोहित बारिया (Rohit Baria), दीनदयाल यादव (Deendayal Yadav) की उपस्थिति में संपन्न हुई। वरीयता के आधार पर कीर्ति यादव, रिया नरबरे, आशु जैसवाल, दिव्या धुर्वे, मुस्कान कश्यप, प्रेरणा मालवीय, निकिता राजपूत, नंदनी मिर्धा, यशिका ने जगह बनाई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!