- केंद्रीय परीक्षण संस्थान में हुआ 102 इंजीनियरिंग रेजिमेंट का स्वागत
इटारसी। विकसित भारत के उद्देश्य के साथ 102 इंजीनियर रेजिमेंट से लेफ्टिनेंट अभिजित श्रीवास्तव एवं10 सैन्य जवानों ने विकसित भारत यात्रा भोपाल से प्रारंभ की जिसका उद्देश्य, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने, स्कूल के छात्रों को सेना के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल से 10 दिवसीय 600 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाल जा रही है।
यह यात्रा इटारसी के केंद्रीय परीक्षण संस्थान में पहुंची जिनका स्वागत केंद्रीय परीक्षण संस्थान के प्रमुख स्थानापन्न समादेशक लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णायन, लेफ्टिनेंट कर्नल एएस गायकवाड़, लेफ्टिनेंट कर्नल संजय जुआल, लेफ्टिनेंट कर्नल धीरज खन्ना, लेफ्टिनेंट कर्नल असविंदर पाल सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हीरा सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर गर्ग, आरएमओ मेजर अरविंद, सुबेदार मेजर अभिनेष पी, सूबेदार श्रीकांत पुजारी, इंजीनियरिंग एसोसिएशन से किशोर तामसीकर, कार्य समिति से उपाध्यक्ष देवेंद्र सेन, सदस्य सुरेन्द्र सिंह मेहरा उपस्थिति थे। समस्त अधिकारियों ने 102 इंजीनियर रेजिमेंट के सभी सदस्यों के साथ स्वल्पाहार एवं फोटोग्राफी की।
इस मौके पर संस्थान प्रमुख स्थानापन्न समादेशक लेफ्टिनेंट कर्नल जितेंद्र कृष्णायन ने 102 रेजिमेंट कि इस पहल की तारीफ की और संस्थान की ओर से शुभकामनाएं दीं। इसी के साथ 102 इंजीनियर रेजिमेंट ने बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय-2 इटारसी में भी छात्रों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे एवं तिलक सिन्दूर का दौरा करेंगे और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे, और फिर यह यात्रा भोपाल की ओर प्रस्थान करेगी।