इटारसी। नर्मदापुरम जिले के इटारसी थाना क्षेत्र में 01 और 02 नवंबर 2025 के दौरान मारपीट और संबंधित धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं। 01 नवंबर 25 को रात 23:30 बजे इटारसी में लाल बिल्डिंग के पास छोटा भाट मोहल्ला न्यास कॉलोनी में घटना हुई।
फरियादी अनुराग पिता राजेश कुचबंदिया, उम्र 22 साल ने शिकायत दर्ज करायी है कि साहिल भाट और रोहित भाट, निवासी न्यास कॉलोनी इटारसी उत्तेजित होकर लड़ाई-झगड़ा करने को उतारू हुए और मना करने पर फरियादी और राजा कहार के साथ चाकू और पत्थर की फर्शी से मारपीट कर चोट पहुंचाकर जान से मारने की धमकी दी। इसी मामले में साहिल पिता उत्तम भाट, उम्र 20 साल ने अन्नू कुचबंदिया राजा दिल्ली, निवासी न्यास कॉलोनी झोपड़ी इटारसी पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचाना और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। एक अन्य घटना में धर्मेन्द्र पिता रामनिवास मेहरा, उम्र 32 साल ने शिकायत दर्ज करायी है कि शुभम मौर्य, रोशनी मौर्य, राखी मौर्य ने जबरन अपना ऑटो दुकान के सामने खड़ा किया और मना करने पर गाली-गलौज करना, दुकान में रखे अंडे, दूध व सामान में तोडफ़ोड़ करना, मारपीट कर चोट पहुंचायी तथा गैर-लाइसेंस हथियार दिखाकर लोगों को डराने-धमकाने की शिकायत दर्ज करायी है।







