नर्मदापुरम। संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के बीसीसीआई लेवल 1 कोच अतुल प्रताप सिंह को एमपीसीए द्वारा मप्र अंडर 14 टीम का कोच नियुक्त किया है। नर्मदापुरम संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि कोच अतुल प्रताप सिंह सेंट्रल जोन राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी अंडर 14 हेतु मप्र की टीम को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
अतुल प्रताप लगभग 19 साल से नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा है। पहले खिलाड़ी के रूप में अब कोच के रूप में सफलता से कार्य कर रहे हैं। कोच अतुल प्रताप ने बताया कि अनुराग मिश्रा ने इनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें पहली बार सन 2017 में नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट अंडर-14 टीम की जिम्मेदारी दी थी, तबसे से अभी तक अतुल प्रताप नर्मदापुरम संभाग की विभिन्न टीमों को प्रशिक्षण देते आ रहे।
अतुल प्रताप के कोच रहते हुए नर्मदापुरम संभाग ने पहली बार महाराजा यशवंत राव सीनियर खिताब अपने नाम किया था। इसी कड़ी में जे.न. भाया टी-20 टूर्नामेंट में उपविजेता और 2021 में अंडर 22 में पहली बार परमानंद भाई पटेल विजेता और इस वर्ष एक बार फिर से 2025 में परमानंद भाई पटेल विजेता का सफल रिकॉर्ड कायम किया।
कोच अतुल प्रताप सिंह की इस उपलब्धि पर नर्मदापुरम के अध्यक्ष कपिल फौजदार, चेयरमैन रोहित फौजदार, राजेश चौरे, प्रदीप सिंह तोमर, योगेश परसाई, कुलभूषण मिश्रा, मनोहर बिल्थारिया, अनंत तिवारी, अनिल दीक्षित, हेमंत गोस्वामी, संजय नाफडे, राजेश तिवारी, सुनील शर्मा, माधव हरने, संजय यदुवंशी, सुनील कलोसिया, चेतन राजपूत, निर्वेश फौजदार, विशाल शर्मा सहित समस्त पदाधिकारी ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।