इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण (Clean survey) में शहर को अव्वल लाने के लिए नगर पालिका की टीम वार्ड स्तर पर जागरुकता अभियान चला रही है। आज सोमवार को उत्तरी बंगलिया, साईंनाथ बैकरी क्षेत्र के अलावा पीपल मोहल्ला में संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस दौरान जागृति स्व सहायता समूह, खुशबू, पावनी, विंध्याचल, अनमोल, दानिश, मातृ वंदना, एलएफ के साथ संगोष्ठी में घरेलू अपशिष्ट पदार्थ से मटका कंपोस्ट (Matka compost) बनाने की जानकारी दी। बताया कि समूह के माध्यम से कंपोस्ट का विक्रय किया जाएगा जिससे समूह की आय में भी वृद्धि होगी और जो घरों से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ गीला कचरा में भी कमी हो जाएगी। इस दौरान डस्टबिन का उपयोग करने तथा होम कम्पोस्टिंग अपनाने पर जोर दिया। नगर पालिका से लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी, कमलकांत, जगदीश पटेल आदि उपस्थित रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale) ने जनता से अपील की है कि घर से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही होम कंपोस्टिंग बनाएं और अपने घर पर लगे पौधों में उसका उपयोग करें कर स्वच्छता बनाए रखने और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नंबर वन बनाने में नगर पालिका इटारसी का सहयोग करें।
वार्ड में जागरूकता अभियान, होम कम्पोस्टिंग पर जोर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
