---Advertisement---
Learn Tally Prime

‘ मैं हूं अभिमन्यु ‘ अभियान अंतर्गत जागरुकता कार्यक्रम जारी

By
On:
Follow Us

नर्मदापुरम। बच्चों और महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के संबंध में समाज में जागरुकता, महिलाओं को सुरक्षित एवं पूर्वाग्रह से मुक्त सकारात्मक वातावरा उपलब्ध कराने में पुरुषों के सहयोग हेतु 1 से 15 अगस्त तक मैं हूं अभिमन्यु अभियान (I am Abhimanyu Abhiyan) का द्वितीय चरण चल रहा है। इसी के अंतर्गत जिलेभर में कार्यक्रम चल रहे हैं।

पुलिस मुख्यालय भोपाल (Police Headquarters Bhopal) के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक श्री गुरकरन सिंह (Gurkaran Singh) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (Ashutosh Mishra) के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता अभियान मैं हूं अभिमन्यु द्वितीय का शुभारंभ जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) में किया। अभियान के दसवें दिन एसएनजी स्कूल (SNG School) नर्मदापुरम में अभियान के उद्देश्यों को समझाया। इसी प्रकार उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा जिला नर्मदापुरम श्रीमती नीलम बघेल (Mrs. Neelam Baghel) के नेतृत्व में महिला सुरक्षा स्टाफ एवं महिला थाना स्टाफ ने एसएनजी स्कूल नर्मदापुरम में सुनहरे पंख फिल्म दिखायी, साथ ही महिला सुरक्षा स्टाफ एवं महिला थाना स्टाफ ने जनजातीय बालक आवास में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करा कर सभी बालकों को महिला अपराधों के बारे में जानकारी दी।

थाना यातायात नर्मदापुरम थाना प्रभारी उमाशंकर यादव (Umashankar Yadav) ने आटो स्टैंड (Auto Stand) पर आटो चालकों को मैं हू अभिमन्यु अभियान के बारे में समझाया, बालक बालिकाओं को महिला संबंधी अपराधों, घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या जैसे अपराधों एवं ऐसे अपराधों की रोकथाम हेतु बने कानूनों के बारे समझाया, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 100, सायबर सेल हेल्पलाईन नंबर 7049126590 आदि का प्रचार प्रसार किया एवं साथ ही अभियान के दौरान जारी किए स्टिकर्स, पोस्टर्स, वितरित किए। उनको सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए एवं सभी को आसपास घटित होने वाले अपराधो के बारे तत्काल पुलिस को सूचना देने को कहा। अभिमन्यु का शेल्फी कट आऊट प्वाइंट लगाया एवं प्रश्नावली भरवाई गई।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!