इटारसी। आयुष्मान भारत निरामय योजना एक बार फिर गरीब परिवार के लिए वरदान साबित हुई है। केसला ब्लॉक के ग्राम ललवानी निवासी मुकेश इवने के 13 वर्षीय पुत्र मोहित का हृदय रोग (वाल्व विकार) का सफल ऑपरेशन नि:शुल्क संपन्न हुआ।
आरबीएसके टीम की डॉ. अपेक्षा भावसार ने आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मोहित की बीमारी पकड़ी थी।
ऑपरेशन का खर्च लगभग 1 लाख रुपये था, जिसे वहन करने में परिवार असमर्थ था। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मोहित को भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां 17 दिसंबर 2025 को उसका सफल ऑपरेशन हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए गए फॉलोअप के अनुसार, मोहित अब पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन जी रहा है। इस प्रक्रिया में जिला समन्वयक कविता साल्वे और समर्पण केंद्र का विशेष सहयोग रहा।








