बाबा रामदेवजी का अवतरण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

Post by: Rohit Nage

Baba Ramdevji's incarnation festival was celebrated with great pomp

सिवनी मालवा। भादो सुदी दूज बाबा रामदेव जी (Baba Ramdev Ji) के अवतरण दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। बाबा रामदेव जी के अनन्य भक्त संजीत अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य आदर्श गुरुजी द्वारा प्रात: काल ध्वजा पूजा करके ध्वजा यात्रा राही चौक से शुरू हुई।

सभी श्रद्धालुओं द्वारा ध्वजा को हाथ में लेकर बाबा रामदेवजी के जय जयकार के नारे लगाते हुए मुख्य मार्गों से यात्रा निकाली गई। रास्ते में ध्वजा यात्रा का स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे का आयोजन रखा। श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव जी के भजन कीर्तन किए। ध्वजा यात्रा बाबा रामदेव मंदिर भीलट बाबा (Baba Ramdev Temple, Bhilat Baba) पहुंची, वहां पर बाबा रामदेव जी का अभिषेक पूजन आरती, हवन एवं प्रसादी वितरण का किया। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेतलजी शर्मा (Bhajan Singer Netalji Sharma) अकोला (Akola) ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

बाबा रामदेव जी का मंदिर जिले का एकमात्र मंदिर जो भीलट बाबा में स्थित है। यहां पर दर्शन के लिए श्रद्धालु इंदौर (Indore), हरदा (Harda), सिराली (Sirali), टिमरनी (Timarni), इटारसी (Itarsi) एवं आसपास के गांव के लोग आते हैं। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर रामदेव बाबा जी के मंदिर पहुंचते हैं। बाबा रामदेव जी के अवतरण दिवस पर प्रतिवर्ष लगभग 30000 श्रद्धालु आते हैं। सिवनी मालवा (Seoni Malwa) से भीलटदेव तक लगभग 6 किलोमीटर की ध्वजा यात्रा निकल जाती है, दिन भर रास्ते में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि हमेशा रास्ते में जाम की स्थिति बनी होती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!