इटारसी। श्यामप्रेमियों द्वारा कल देवप्रबोधनी एकादशी पर बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूरजगंज से निशान यात्रा निकाली जाएगी जो श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचेंगे। उल्लेखनीय है कि देवउठनी एकादशी के दिन बाबा खाटू श्याम का प्रकटेत्सव मनाया जाता है। पिछले दो सालों से शहर के श्याम प्रेमी श्रद्धाभाव से निशान यात्रा का आयोजन कर रहे हैं।
श्याम परिवार के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, सोनू मित्तल ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 बजे माहेश्वरी भवन के सामने श्याम बाबा के निवास से सभी श्यामप्रेमी निशान यात्रा प्रारंभ करेंगे, जो मुख्य मार्गों से होते हुए श्री द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचेगी, यहां सभी भक्त श्याम बाबा का निशान यानी धर्मध्वजा उठाकर शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करेंगे। निशान यात्रा में डीजे-ढोल बैंड रहेगा, जिस पर श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यात्रा में श्याम परिवार की महिलाएं, बच्चे, युवतियां एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल होंगे।
श्याम परिवार द्वारा निरंतर खाटू श्याम यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि हमने करीब 500 निशान तैयार कराए हैं, यात्रा के बाद सभी श्रद्धालुओं को यह निशान दिए जाएंगे, जिससे सनातनी एवं श्याम बाबा से जुड़े भक्त अपने घर पर यह धर्मध्वजा लहरा सकेंगे। प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि निशान यात्रा में स्वच्छता का ध्यान भी रखा जाएगा, रास्ते में होने वाली पुष्पवर्षा या डिस्पोजल भी तत्काल हटाए जाएंगे, जिससे शहर का यात्रा मार्ग स्वच्छ नजर आए।
मान्यता है कि एकादशी के दिन ही बाबा श्याम का प्रकटोत्सव है, पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जाता है। 13 नवंबर बुधवार को श्याम भक्तों द्वारा सूरजगंज चौराहा एवं पत्ती बाजार दो स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा।