होशंगाबाद। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सेठानीघाट (Sethani Ghat) पर मां नर्मदा की महाआरती की गई। वहीं देव दिवाली की कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश की पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने स्नान किया। शाम को दीपदान किया गया, उसके बाद शाम को बनारस की तर्ज पर महाआरती का आयोजन किया। जिसे देखने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।