इटारसी। आगामी क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में, पास्टर्स फैलोशिप एवं क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले विशेष गीत-संगीत कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा आज तैयार की गई।
आज, 6 दिसंबर 2024 को, फ्रेंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल इटारसी में एक विशेष बैठक आयोजित की गई.इस बैठक में, “एक शाम प्रभु के नाम” नामक कार्यक्रम के संबंध में चर्चा हुई। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे स्थानीय कवि भवानी प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में समाज के वरिष्ठ पास्टर एवं एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंतिम तैयारियों को अंतिम रूप दिया. यह आयोजन प्रभु की आराधना और सामूहिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।








