Update: लागू होने से पहले ही आदेश स्थगित

Post by: Poonam Soni

नपा ने आज से बढ़ाया था पानी और सफाई टैक्स

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 31 मार्च को जलकर और सफाई कर बढ़ाने के आदेश आज 1 अप्रैल से लागू होना थे, कुछ अखबारों तक आदेश की कॉपी भी पहुंच गयी थी। लेकिन शाम को कार्यालय अधीक्षक ने टेलीफोन करके कहा कि सीएमओ मैडम ने उनको फोन लगाकर कहा है कि अभी उस आदेश को रोक लें। बता दें कि नगर पालिका इटारसी (Nagarpalika Itarsi) ने जलकर और स्वच्छता कर में बढ़ोतरी कर दी थी। यह टैक्स थोड़ा नहीं बल्कि लगभग दोगुना कर दिया गया था। दरअसल, टैक्स में बढ़ोतरी के लिए मप्र नपा अधिनियम 1961 की धारा 355, 356 तथा 127 बी के अंतर्गत राज्य शासन ने मप्र नपा ( जल प्रदाय, सीवरेज एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन सेवाओं हेतु उपभोक्ता प्रभार) नियम 2020 के अंतर्गत उपभोक्ता प्रभार नियत करने के नियम बनाये गए हैं, इसी को आधार बनाया है। बताया गया है कि 28 सितम्बर 2020 को ये नियम प्रदेश भर में लागू हो गए हैं।

nagar palika itarsi

पहले और अब
यदि ये आदेश लागू होते तो नगरपालिका में ये टैक्स प्रति घरेलू नल कनेक्शन पर प्रतिमाह 100 रुपए और सालाना 1200 रुपए के स्थान पर 200 रुपए प्रतिमाह कर दिया था। यानी यह दोगुना हो गया है और साल में घरेलू जल उपभोक्ता को 2400 रुपए चुकाना होता। इसी तरह सफाई कर (कचरा कलेक्शन शुल्क) भी 100 प्रतिशत बढ़ाकर 250 रुपए सालाना से 500 रुपए सालाना कर दिया है। इसी तरह से कमर्शियल वॉटर टैक्स सालाना 7200 रुपए यानी 600 रुपए प्रतिमाह, शासकीय व अर्ध शासकीय कार्यालयों के नल कनेक्शन पर 200 प्रतिमाह होता। सीएमओ हेमेश्वरी पटेल (CMO Hemeshwari Patel) ने अपने आदेश में टैक्स बढ़ोतरी के पीछे कारण बताया कि 17 मार्च को नर्मदापुरम आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में बढ़े हुए टैक्स को सर्वसम्मति से अनुमति प्रदान की गई थी। देर शाम को नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक संजय सोहनी (Office Superintendent Sanjay Sohni) ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि फिलहाल ये आदेश रोक लिये गये हैं।

इनका कहना है…
शासन से आदेश प्राप्त होने के कारण उपरोक्त आदेश को यथावत रखा गया है। आदेश स्थगन के लिए देर शाम को आदेश मिले हैं, कार्यालय बंद होने के कारण कल लिखित में कार्रवाई की जाएगी।
हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel)

Leave a Comment

error: Content is protected !!