BEL भर्ती 2020:1000+ ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं अन्य पदों की वेकेंसी के लिए bel-india.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

Post by: Manju Thakur

BEL Website Screenshot

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पूरे देश में प्रोजेक्ट इंजीनियर – I, प्रोजेक्ट ऑफिसर, ट्रेनी इंजीनियर – I, ट्रेनी इंजीनियर – II और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

BEL भर्ती 2020: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने देश भर में प्रोजेक्ट इंजीनियर – I, प्रोजेक्ट ऑफिसर, ट्रेनी इंजीनियर – I, ट्रेनी इंजीनियर – II और ट्रेनी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार BEL के ऑफिसियल वेबसाइट यानी bel-india.in पर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथि:

  • बैंगलोर और पंचकुला के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 25 नवंबर 2020
  • एक्सपोर्ट मैन्युफैक्चरिंग SBU, बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स और IPSS प्रोजेक्ट, बेंगलुरु यूनिट के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि: 21 नवंबर 2020

BEL रिक्ति विवरण:

बैंगलोर स्थान:

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर I – 118 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स – 80
  • मैकेनिकल – 24
  • कंप्यूटर साइंस -06
  • इलेक्ट्रिकल – 06
  • सिविल – 02
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर (एचआर) -1 – 5 पद
  • ह्यूमन रिसोर्स – 05
  • ट्रेनी इंजीनियर- I – 418 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स – 254
  • मैकेनिकल -137
  • कंप्यूटर साइंस -11
  • इलेक्ट्रिकल- 10
  • सिविल – 02
  • एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग -01
  • आर्कीटेक्चर – 01
  • केमिस्ट्री – 02
  • ट्रेनी ऑफिसर (फाइनेंस) -I – 8 पद
  • फाइनेंस – 08

एक्सपोर्ट मैन्युफैक्चरिंग SBU, बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स (EM SBU के लिए FLC / चुनाव ड्यूटी):

  • ट्रेनी इंजीनियर -1 100 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर -1 – 125 पद

IPSS प्रोजेक्ट, बेंगलुरु यूनिट (अंबाला, भटिंडा, आदमपुर, हलवारा, चंडीगढ़, तेजपुर, जोरहाट, पालम, ग्वालियर, हिंडन, आगरा, गोरखपुर और बरेली)

  • ट्रेनी इंजीनियर- II – 160 पद
  • पंचकूला यूनिट्स और प्रोजेक्ट्स साइट्स
  • ट्रेनी इंजीनियर- I (इलेक्ट्रॉनिक्स): 15 पद
  • ट्रेनी इंजीनियर- I (मैकेनिकल): 18 पद
  • ट्रेनी ऑफिसर- I (फाइनेंस): 02 पद
  • ट्रेनी इंजीनियर- II: 60 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (इलेक्ट्रॉनिक्स): 25 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (सिविल): 02 पद
  • प्रोजेक्ट इंजीनियर- I (इलेक्ट्रिकल): 02 पद
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर -1 (ह्यूमन रिसोर्स): 01 पद

 

ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:

ट्रेनी इंजीनियर- I – सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को प्रथम श्रेणी के साथ और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को पास मार्क्स के साथ किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय / संस्थान / कॉलेज से प्रासंगिक डिसिप्लिन में बीई / बीटेक / बी.एससी इंजीनियरिंग डिग्री होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा:

  • प्रोजेक्ट इंजीनियर- I और प्रोजेक्ट ऑफिसर – 28 वर्ष
  • ट्रेनी इंजीनियर I और ट्रेनी ऑफिसर (वित्त) – 25 वर्ष
  • ट्रेनी इंजीनियर- II – 28 वर्ष

वेतन:

प्रोजेक्ट इंजीनियर- I और प्रोजेक्ट ऑफिसर

  • प्रथम वर्ष – रु. 35,000.00, द्वितीय वर्ष – रु. 40,000.00, तृतीय वर्ष – रु. 45,000.00, चौथा वर्ष – रु. 50,000.00

ट्रेनी इंजीनियर I और ट्रेनी ऑफिसर:

  • प्रथम वर्ष – रु. 25,000.00, द्वितीय वर्ष – रु. 28,000.00, तृतीय वर्ष – रु. 31,000.00

ट्रेनी इंजीनियर- II

  • रुपये 28,00, रु. 31,000.00 और क्रमशः अनुबंध के पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के दौरान रूपये 34,000.00

ऑफिशियल नोटिफिकेशन-

Bangalore

Online Application Link

FLC/Election Duty for EM SBU

Application Link

IPSS Project, Bengaluru Unit

Application Link

BEL ट्रेनी इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, प्रोजेक्ट ऑफिसर और ट्रेनी ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन कैसे करें?

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार BEL की ऑफिसियल वेबसाइट पर अंतिम तिथि तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Leave a Comment

error: Content is protected !!