---Advertisement---

प्रमं आवास, स्वनिधि के हितग्राहियों को करोड़ों रुपए मिले

By
Last updated:
Follow Us

मिशन नगरोदय में कई कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
इटारसी। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मप्र (MP) में शिवराज सिंह (Shivraj Singh) की सरकार के प्रयासों से समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो रहा है। कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार डेढ़ साल में काम नहीं कर सकी, कांग्रेस (Congress) ने गरीबी मिटाने के नाम पर वोट लिए, गरीबी तो नहीं मिटी, गरीब जरूर मिट गए। यह बात खनिज एवं प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh)ने गांधी मैदान (Gandhi Maidan) पर आयोजित नगरोदय अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। सिंह ने कहा कि मुफ्त गैस बिजली, पानी, अनाज दे रहे हैं। टीकाकरण के जरिए हम कोविड (Kovid) की जंग जीत चुके हैं। चीन (China), साउथ कोरिया (South Korea) जैसे देश आज भी कोविड से लड़ रहे हैं, हम बिना मास्क यहां बैठे हैं। गरीब के आंसू पोंछने वाले प्रधानमंत्री मिले हैं।
सांसद उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रयासों से आज पूरा देश तरक्की कर रहा है। गरीबों की भलाई में उनका योगदान अहम है। पहले आवास के लिए 40 हजार रुपये मिलते थे, इतने में कैसे आवास बनते, पीएम मोदी ने नया रोडमेप बनाकर पूरे देश को आवास योजना का लाभ दिया। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 621 हितग्राहियों के आवास रद्द कर दिए थे, हमने आंदोलन किया, जब सरकार आई तो सारे लोगों को पैसे दिलाए। अब एक बार फिर 730 लोगों को राशि भेजी जा रही है,
कार्यक्रम में सांसद राव उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला प्रभारी राकेश जादौन, कमिश्नर मालसिंह (Commissioner Malsingh), आइजी दीपिका सूरी (IG Deepika Suri), कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh), पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi), प्रभारी सीएमओ मीनाक्षी चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राहुल सिंह सोलंकी, भाजपा नेता जगदीश मालवीय, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, कल्पेश अग्रवाल, राकेश जाधव, पंकज चौरे, जयकिशोर चौधरी, दीपक हरिनारायण अग्रवाल, राहुल चौरे, भरत वर्मा, सोनू दीक्षित, मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद पगारे ने किया।

विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास

प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने यहां इटारसी क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास तथा योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के 730 हितग्राहियों को 6 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। पीएम स्व निधि योजना अंतर्गत 1280 हितग्राहियों को 10-10 हजार प्रति व्यक्ति के मान से राशि वितरित की। इटारसी के कुल 9019 बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना मूंग दाल की किट वितरित की गई। जल जीवन मिशन के तहत नर्मदापुरम के 7 ग्रामों की 5 करोड़ 47 लाख की लागत से बनने वाली नल जल योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सीधे प्रसारण के माध्यम से देखा और सुना।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!