इटारसी। गणेश उत्सव के दौरान घरों में स्थापित की गईं गणेश प्रतिमाओं और झांकी पर नर्मदांचल डॉट काम ने गणगौर शॉपी और यश/वर्धमान ट्रेडर्स के सहयोग से प्रतियोगिता आयोजित की थी। आज गणगौर शॉपी की संचालक श्रीमती रानी भावसार और यश/वर्धमान के संचालक कमल दरड़ा की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। इस अवसर पर नर्मदांचल की संपादक सुश्री मंजूराज ठाकुर, रोहित नागे, पूनम सोनी और नोबल कंप्यूटर सर्विसेज के संचालक दीपक दुगाया भी मौजूद थे।
इनको मिले पुरस्कार
यश/वर्धमान ट्रेडर्स की ओर से प्रथम चिमनलाल, सौरभ एवं अमित शिवानी, गांधीनगर, द्वितीय डा.मिथलैश रघुवंशी पिपरिया, तृतीय पूर्णिमा धूमल, न्यू यार्ड को ट्राफी एवं गणगौर शापी की ओर से प्रथम शुभा एवं सृष्टि खंडेलवाल, गांधी नगर जिन्होंने गणेश जी बनाने में गेंहूँ का आटा, हल्दी पावडर, चावल, काजल, कुमकुम, फूल का प्रयोग किया, द्वितीय आरती शर्मा, होशंगाबाद, तृतीय चंचल ताम्बुलकर, मालवीयगंज को पुरुस्कृत किया गया। इनके अलावा सांत्वना पुरूस्कार संदीप वर्मा एमपीईबी आफिस, जितेंद्र बिजलानी सिंधी कालोनी, नीरज नाइक चौथी लाइन, निखिल बिजलानी सिंधी कालोनी, दुर्गेश मालवीय, पुरानी इटारसी को दिया गया।