होशंगाबाद। उपसंचालक कृषि जितेन्द्र सिंह (Deputy Director Agriculture Jitendra Singh) का छिंदवाड़ा तबादला हो गया है। विगत चार वर्ष तक जिले में सेवा दे रहे श्री सिंह किसानों में खासे लोकप्रिय रहे हैं। किसानों को हरवक्त मदद को तैयार रहते हैं। वे इससे पहले नरसिंहपुर में रहे, तो वहां भी किसानों के मध्य लोकप्रिय रहे हैं। उनके छिंदवाड़ा स्थानांतरण के बाद यहां के किसानों में मायूसी तो है, लेकिन अपने लोकप्रिय अधिकारी के स्थानांतरण पर किसानों ने उनके दफ्तर में जाकर उनको शुभकामनाएं दीं।
किसानों ने होशंगाबाद जिले में उनकी सेवाओं को याद करके बेहतर सेवा के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राकेश गौर जिला अध्यक्ष, सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, नरेंद्र पटेल, शिब्बू यादव, दिनेश मीना, मोनू मालवीय, गणेश गौर सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
डीडीए को स्थानांतरण पर दी शुभकामनाएं

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
