अंडर-22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में बैतूल ने हरदा को 119 रनों से हराया

Post by: Rohit Nage

Betul defeated Harda by 119 runs in Under-22 Inter District Cricket Competition.

नर्मदापुरम। एलटी सुब्बू मेमोरियल अंडर 22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में बैतूल ने हरदा टीम को 119 रनों से पराजित किया।

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही एलटी सुब्बू मेमोरियल अंडर 22 इंटर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज हरदा टीम बैतूल के स्कोर 317 के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 207 रन पर ऑल आउट हुई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुज विश्नोई ने सर्वाधिक 55 रन, समर्थ ने 30 रन का योगदान दिया।

बैतूल टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तुषार ने 3 विकेट, सौरभ ने 3 विकेट, रिंकेश एवं तनिष्क ने 2-2 विकेट का योगदान दिया। इस तरह बैतूल ने हरदा को 119 रनों से पराजित किया प्रतियोगिता का तीसरा मैच बैतूल एवं नर्मदापुरम के मध्य सोमवार को खेला जाएगा। मैच में अंपायर की भूमिका नीतेश राजपूत एवं फजल खान ने निभाई स्कोरर की भूमिका मनोहर बिलथरिया ने निभाई।

error: Content is protected !!