नर्मदापुरम। अंडर-22 बालक वर्ग जिला क्रिकेट प्रतियोगिता एमपीसीए ग्राउंड पर चल रही है जिसमें दूसरा मैच बैतूल एवं हरदा के मध्य खेला गया मैच बैतूल ने जीता। हरदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 38 वे ओवर में 147 पर ऑल आउट हो गई।
हरदा की ओर से सर्वाधिक रन ध्रुव चौरे 53 और वंश जाट ने 23 रन बनाए। बैतूल की गेंदबाजी में तुषार परिहार 4 राज काले 4 और सौरभ ढोले ने 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैतूल की टीम ने मैच के 21 में ओवर में ही 5 विकेट खोकर 151 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
लक्ष्य वाईकर ने सर्वाधिक 62 और सौरभ ढोले ने 51 रन की शानदार पारी खेली। हरदा के बॉलर ऋषभ राठौर ने दो विकेट सुदर्शन ने दो विकेट एवं वंश जाट ने एक विकेट हासिल किया। दोहरे प्रदर्शन के लिए सौरभ ढोले को मेन ऑफ द मैच दिया गया। मैच में अंपायर फजल खान एवं विष्णु बोरासी एवं स्कोरर मनोहर बिल्थरिया रहे।