इटारसी। मध्यप्रदेश पुलिस में सेवारत और फुटबाल कोच भागवत सिंह को एक डिजीटल अरेस्ट विदेशी व्यापारी को सायबर अपराधियों से बचाने में दिये योगदान के बाद सम्मानित किया गया है। भागवत ने अपने आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक सब इंस्पेक्टर के साथ जाकर करीब आठ घंटे डिजीटल अरेस्ट एक व्यापारी को भोपाल में सायबर अपराधियों के चुंगल से बचाया है।
बता दें कि 9 नवंबर 24, शनिवार को फरियादी विवेक ओबरॉय को साइबर अपराधियों ने डिजिटल अरेस्ट (होम अरेस्ट) करके करीब सात-आठ घटे तक रखा गया था। डीआईजी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में सब इंस्पेक्टर सचिन यादव और भागवत सिंह ने फरियादी के घर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर फरियादी को डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कराया एवं करोड़ों रुपए की ठगी होने से बचाया।
संभवत: यह देश का पहला मामला है, जिसमें किसी पीडि़त को साइबर पुलिस के द्वारा लाइव कार्यवाही कर बचाया गया है। जिस कारण से मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव स्वयं साइबर ऑफिस में सभी वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने आए थे। वरिष्ठ अधिकारियों ने भागवत और एसआई सचिन यादव का सम्मान किया। सीएम मोहन यादव ने 11000 रुपए ईनाम की घोषणा भी की है।