नर्मदापुरम। मां भगवती की पूजा के पर्व नवरात्रि और भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर नर्मदापुर युवा मंडल और रामभक्त परिवार नर्मदापुरम द्वारा 31 मार्च, शुक्रवार को शाम 6 से रात 8:30 बजे तक भजन संध्या एवं श्रीराम प्रसंग व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा।
अग्निहोत्री गार्डन फेस -2 में होने वाले इस आयोजन में प्रसंग व्याख्यान के वक्ता पं. तरूण तिवारी रहेंगे। नर्मदापुर युवा मंडल के अखिलेश खंडेलवाल ने धर्मप्रेमियों से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।