भगवान शनिदेव जन्मोत्सव पर हुई भजन संध्या, जमकर थिरके श्रद्धालु

भगवान शनिदेव जन्मोत्सव पर हुई भजन संध्या, जमकर थिरके श्रद्धालु

भजनों के माध्यम से बताई शनिदेव की महिमा
इटारसी।
न्याय के देवता सूर्यपुत्र शनिदेव जन्मोत्सव (Shanidev Janmotsav) के अवसर पर शनिवार रात रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) सूखा सरोवर में एक शाम शनिदेव के नाम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में मां के बेटे जागरण समिति (Mother’s son Jagran Samiti) के संचालक आलोक शुक्ला (Alok Shukla) एवं उनके साथी गायक कलाकारों ने शनिदेव महिमा, मां दुर्गा, भगवान शंकर के भजनों की प्रस्तुति दी। शुक्ला ने भजनों के माध्यम से शनिदेव की महिमा का बखान करते हुए भक्तों को बताया कि हमें शनिदेव से डरना नहीं चाहिए, वे कर्म के देवता हैं, जो जैसा कर्म करता है, वैसा फल शनिदेव प्रदान करते हैं, इसलिए सच्चे मन से, अच्छे कर्मो से उनका पूजन किया जाए तो हमेशा जीवन में सुख शांति बनी रहती है। जागरण के प्रारंभ अवसर पर विप्र जनों ने मंच पर शनिदेव की महाआरती की गई।

ग्रुप संचालक आलोक शुक्ला द्वारा सभी देवी देवताओं का आह्वान किया गया। गायिका वीणा ठाकुर (Veena Thakur) द्वारा जोत की महिमा, जागो है जगदंबे गाकर श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। देर रात तक चले जागरण में जबलपुर (Jabalpur) से पुनीत आर्ट ग्रुप (Puneet Art Group) के मास्टर राजा (Master Raja) व जितेंद्र (Jitendra) ने अपनी प्रस्तुति दी। कोई तेल शनिदेव को, सारी समस्याओं का हल जब वीणा ठाकुर ने अपनी सुमधुर आवाज में गाया तो पूरा माहौल शनि और शिव की भक्ति में डूब गया। बैतूल से आईं पूनम ब्रम्हे द्वारा हनुमान जी स्तुति कर महाकाल की गुलामी व मीठे रस से भरो भजन गाकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया।

आयोजन में एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan), नपाध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) अपनी बेटी पावनी चौरे (Pavani Chaure) के साथ जागरण में शामिल हुए। भजन संध्या में प्रभुदास देव, पवन शुक्ला, शिवा माथनकर, गोलू महाराज, शैलेन्द्र डोंगरे, राहुल मेहरा, दीपक कतिया, सूरज पचलनिया, शुभम अवस्थी, सोहेल खान ने सहयोग कर आयोजन को सफल बनाया। जागरण के समापन अवसर पर देवी भजन गायक आलोक शुक्ला ने सभी श्रद्धालुओं एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!