- भोपाल मंडल के रानी कमलापति, इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के तीर्थ यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train) का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 20 सितंबर 2024 को जबलपुर (Jabalpur) से पुरी (Puri), गंगासागर (Gangasagar), भव्य काशी (Kashi) यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore), देवास (Dewas), उज्जैन (Ujjain), शुजालपुर (Shujalpur), सीहोर (Sehore), रानी कमलापति (Rani Kamlapatip), इटारसी (Itarsi), नरसिंहपुर (Narsinghpur) , जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni) एवं अनूपपुर (Anuppur) स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।
09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को 17,200 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर इकॉनामी श्रेणी), 27,750 रुपए प्रति व्यक्ति (थर्ड एची -स्टैंडर्ड श्रेणी) एवं 36,500 रुपए प्रति व्यक्ति (सैकंडी एसी – कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा। इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं।